न्याय तंत्र एक ऐसा ब्लॉग है जिसके द्वारा हम जन मानस को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि हमारे देश में न्याय व्यवस्था किस प्रकार से चलती है, उसमें क्या अच्छी बातें हैं उसमें क्या कमियां है और उन कमियों को किस प्रकार से हमारी ज्यूडिशरी दूर करने का प्रयास कर रही है, और कुछ कमियां ऐसी है जो हम लोगों को ही दूर करनी पड़ सकती हैं|
न्याय तंत्र का मकसद केवल किताबी ज्ञान ही देना नहीं है बल्कि न्याय तंत्र ब्लॉग का प्रयास हमारी न्यायपालिका के कार्यकारिणी को आम लोगों तक पहुंचाना है| इसके इलावा न्याय तंत्र का प्रयास यही रहेगा कि ऐसे मुद्दे जो हमारे जन मानस को प्रभावित करेंगे उन मुद्दों के ऊपर चर्चा के लिए जो महत्वपूर्ण बिंदु है वह लोगों तक पहुंचाए जाए और लोग अपनी समझ के अनुसार अपने स्तर पर संगठित होकर अपने नेताओं से, अपने जिले के अधिकारियों से, न्यायालय से, न्यायाधीशों, से उन प्रश्नों को पूछ सकें जिनके उत्तर आजादी के लगभग 70 साल के बाद भी लोगों के पास नहीं है|
न्याय तंत्र ब्लॉक को शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि आम जनता को क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना ताकि अगर उनका शोषण हो रहा है इस जस्टिस सिस्टम में तो वे निडर होकर इस शोषण के प्रति लड़ सके | हमारा यह प्रयास है की जो इंफॉर्मेशन आपस में बांट सकते हैं उसको प्रयोग करके अगर आप या आपके सहयोगी, आपके मित्र और आपका कोई जानने वाला झूठे मुकदमों में निडरता के साथ लड़ पाए तो इस प्रयास को हम सफल मानेंगे|
इस ब्लॉग में मुख्यतः हमारा फोकस 3 विषयों पर ज्यादा रहेगा:
1. क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम
2. अकाउंटेबिलिटी ऑफ पब्लिक इंस्टीट्यूशंस टुवर्ड्स पब्लिक
3. एक प्रयास रहेगा देश में जरूरत मंद लोगों को हेल्प लाइन के थ्रू लीगल एड भी दी जाए
यह ब्लॉग हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही भाषा में लिखा जाएगा और इस ब्लॉग का मुख्य रूप से उद्देश्य विधिक ज्ञान को लोगों तक पहुंचाना है | हम आशा करते हैं कि इस ब्लॉग में दी गई जानकारी से आपको कुछ प्रश्नों का उत्तर जरूर मिलेगा | एक आवश्यक बात कि इस ब्लॉग का उद्देश्य लीगल एडवाइज देना बिल्कुल भी नहीं है| समय की उपलब्धता के अनुसार विभिन्न विषयों के ऊपर इस ब्लॉग पर लीगल ज्ञान या लीगल दृष्टिकोण देते रहेंगे|
जय हिंद !!